राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती-2023
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने राजस्थान अधीनस्थ सेवा नियम 1963 तथा राजस्थान राजस्व लेखा अधीनस्थ सेवा नियम 1975 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार के पदों पर भर्ती हेतु समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर)-2022 में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।
पद निम्नानुसार हैं:
क्रम संख्या
|
पद का
नाम
|
कुल पद
|
1
|
कनिष्ठ लेखाकार
|
5190
|
2
|
तहसील राजस्व लेखाकार
|
196
|
पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता:
- भारत में केन्द्रीय या राज्य विधान मण्डल के किसी अधिनियम द्वारा निगमित विश्वविद्यालयों में से किसी की या संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम 1956 की धारा 3 के अधीन विश्वविद्यालय के रूप में समझी जाने के लिए घोषित अन्य शैक्षणिक संस्था की कोई डिग्री धारित किया हुआ होना चाहिए या सरकार द्वारा आयोग के परामर्श से मान्यता प्राप्त कोई समतुल्य अर्हता धारित किया हुआ होना चाहिए।
- या लागत और संकर्म लेखाकार संस्थान, कोलकाता की इन्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए।
- या भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट संस्थान, नई दिल्ली की इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए।
- और इलेक्ट्रोनिक्स विभाग, भारत सरकार के नियंत्रणाधीन D.O.A.C.C. (N.I.E.L.I.T.) द्वारा संचालित ‘O’ या उच्चतर लेवल प्रमाण पत्र।
- या व्यवसायिक प्रषिक्षण स्कीम की राष्ट्रिय राज्य परिषद के अधीन आयोजित कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक डाटा प्रेपरेशन और कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर प्रमाण पत्र।
- या भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान कम्प्यूटर एप्लीकेशन सूचना प्रौद्योगिकी में डिग्री या डिप्लोमा।
- या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी पॉलिटेक्निक संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान और इलेक्ट्रोनिक्स सूचना प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा।
- या वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा संचालित राजस्थान नॉलेज कार्पोरेशन लिमिटेड के नियंत्रणाधीन सूचना प्रौद्योगिकी में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम।
साथ ही
- देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।
- जो व्यक्ति पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षा में उपस्थित हुआ है या सम्मिलित हो रहा हो, जो इन नियमों में उल्लिखित पद के लिए शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता है या सीधी भर्ती के लिए उक्त पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा लेकिन वह / उसे उपयुक्त चयन एजेंसी को अपेक्षित शैक्षिक योग्यता प्राप्त करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
चयन प्रक्रिया:
समूचित चयन एजेन्सी बोर्ड को अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता लिखित परीक्षा की तिथि तक अज्रित कर लेने का सबूत प्रस्तुत करना होगा। बोर्ड द्वारा उक्त पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा।
आयु सीमा:
आवेदक को 21 वर्ष की आयु प्राप्त किया होना चाहिए और 40 वर्ष की आयु प्राप्त किया हुआ नहीं होना चाहिए। राज्य सरकार ने अधिसूचना दिनांक 23.09.2022 द्वारा विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन कर आयु सीमा में छूट दी है। इसी अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट निम्नानुसार देय होगी।
The person who was within the age limit of 31.12.2020 shall be deemed to be within the age limit upto 31.12.2024.
वेतनमान:
राज्य सरकार के सातवें वेतनमान के अनुसार कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार के पद हेतु पे- मैट्रिक्स लेवल L-10 देय होगा। दो वर्ष के परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रमिक राज्य सरकार के समय-समय पर जारी आदेशानुसार देय होगा।
ऑनलाईन आवेदन पत्र दिनांक 27.06.2023 से दिनांक 26.07.2023 रात्रि 12 बजे से पहले बॉर्ड की वेबसाईट पर भरें जा सकते हैं।
Our other websites
Comments
Post a Comment