राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर
आयोग द्वारा कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान शिक्षा सेवा ( महाविद्यालय शाखा ) नियम, 1986 के अन्तर्गत सहायक आचार्य (Assistant Professor ) के 48 विषयों के कुल 1913 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पद स्थायी हैं तथा विभाग से प्राप्त कुल रिक्त पदों की संख्या में कमी या वृद्धि की जा सकती है।
विषय जिनमें भर्तियां आमंत्रित की गई हैं:
- Botany
- Chemistry
- Maths
- Physics
- Zoology
- A.B.S.T.
- Business Administration
- E.A.F.M.
- Geology
- Law
- Economics
- English
- Geography
- Hindi
- History
- Sociology
- Philosophy
- Political Science
- Public Administration
- Sanskrit
- Urdu
- Punjabi
- Library Science
- Psychology
- Rajasthani
- Sindhi
- Jainology
- Garment Production and Export Management
- Military Science
- Art History
- Museology
- Drawing and Painting
- Music (Vocal)
- Music (Instrument)
- Applied Art
- Paintings, Sculpture
- Music Tabla
- Music (Violin)
- Agriculture (Entomology)
- Agriculture (Animal Husbandry and Dairy Science)
- Agriculture (Agronomy)
- Agriculture (Economics)
- Agriculture (Engineering)
- Agriculture (Horticulture)
- Agriculture (Live Stock)
- Agriculture (Plant Pathology)
- Agriculture (Soil Science).
शैक्षणिक योग्यता
A master’s degree with 55% marks (or an equivalent grade in a point scale wherever the grading system is followed) in a concerned/relevant/allied subject from an Indian University, or an equivalent degree from an accredited foreign university.
Besides fulfilling the above qualification, the candidate must have cleared the National Eligibility Test (NET) conducted by the UGC or the CSIR, or a similar test accredited by the UGC, like SLET/SET or who are or have been awarded a Ph.D. degree in accordance with the UGC (minimum standards and procedure for award of M.Phil./Ph.D. degree) regulations, 2009 or 2016 and their amendments from time to time as the case may be exempted from NET/SLET/SET.
शैक्षणिक अर्हता संबंधी प्रावधान:
उक्त पदों की अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता के अंतिम वर्ष की परीक्षा मे सम्मिलित हुआ हो या सम्मिलित होने वाला व्यक्ति भी आवेदन करने के लिए पात्र होगा, किन्तु उसे आयोग द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा से पूर्व शैक्षणिक अर्हता अर्जित करने का सबूत देना होगा।
पे बैण्ड व ग्रेड पे:
15600-39100 (AGP-6000)
आयु सीमा:
दिनांक 01.07.2023 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम।
चयन प्रक्रिया:
अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर आयोग द्वारा उत्तरपत्रक/उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन में स्केलिंग/मोडरेशन/नॉर्मलाईजेशन (सामान्यीकरण) पद्धति को अपनाया जा सकेगा। संबंधित सेवा के नियम 20 के अनुसार आयोग द्वारा उपयुक्त पाये गए अभ्यर्थियों के नाम राज्य सरकार / नियुक्ति प्राधिकारी को अनुशासित किए जाएंगें जो लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंकों के योग के अनुसार मेरिट के क्रम में व्यवस्थित होंगे।
आवेदन अवधि:
दिनांक 26.06.2023 से दिनांक 25.07.2023 रात्रि 12.00 बजे तक।
Our other websites
Comments
Post a Comment