राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती-2023
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने कृषि विभाग राजस्थान के लिए राजस्थान कृषि अधीनस्थ सेवा नियम 1978 यथा संशोधित तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत निम्नलिखित पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।
क्रम
संख्या
|
पद
का नाम
|
गैर
अनुसूचित क्षेत्र
|
अनुसूचित
क्षेत्र
|
कुल
पद
|
1
|
कृषि
पर्यवेक्षक
|
385
|
45
|
430
|
पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता:
- भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एस.सी. (कृषि) या बी.एस.सी. (कृषि-उद्यान) ऑनर्स अथवा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 योजना के अधीन कृषि के साथ सीनियर माध्यमिक या पुरानी योजना के अधीन कृषि के साथ उच्च माध्यमिक और
- देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।
- जो व्यक्ति पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षा में उपस्थित हुआ है या सम्मिलित हो रहा हो, जो इन नियमों में उल्लिखित पद के लिए शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता है या सीधी भर्ती के लिए कृषि पर्यवेक्षक पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा लेकिन वह / उसे उपयुक्त चयन एजेंसी को अपेक्षित शैक्षिक योग्यता प्राप्त करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
चयन प्रक्रिया:
समूचित चयन एजेन्सी बोर्ड को अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता लिखित परीक्षा की तिथि तक अज्रित कर लेने का सबूत प्रस्तुत करना होगा। बोर्ड द्वारा उक्त पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा।
आयु सीमा:
आवेदक 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो। राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 23.09.2022 द्वारा विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन कर आयु सीमा में छूट दी है। इसी अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट निम्नानुसार और देय होगी।
The person who was within the age limit of 31.12.2020 shall be deemed to be within the age limit upto 31.12.2024.
वेतनमान:
राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतनमान के अनुसार कृषि पर्यवेक्षक का वेतनमान पे. मैट्रिक्स लेवल-5 निर्धारित है। दो वर्ष के परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रमिक राज्य सरकार के आदेशानुसार देय होगा।
ऑनलाईन आवेदन पत्र दिनांक 15.07.2023 से दिनांक 13.08.2023 रात्रि 12 बजे से पहले बॉर्ड की वेबसाईट पर भरे जा सकते हैं।
Our other websites
Comments
Post a Comment