अम्बेडकर डीबीटी वायचर योजना का शैक्षणिक सत्र 2023-24 का संचालन

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

अम्बेडकर भवन, जी. 3/1, राजमहल रेजीडेन्सी क्षेत्र, जयपुर

अम्बेडकर डीबीटी वायचर योजना का शैक्षणिक सत्र 2023-24 का संचालन

  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिला मुख्यालयों पर संचालित समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर (केवल शैक्षणिक पाठ्यक्रमों कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय हेतु) राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र (बालक) जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराए पर लेकर (पेइंग गैस्ट के रूप में) अध्ययन करते हैं, उन छात्रों हेतु आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में अम्बेडर डीबीटी वाउचर योजना के अन्तर्गत छात्र द्वारा महाविद्यालय में प्रवेश दिनांक से मार्च तक ₹ 2000.00 प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम 10 माह हेतु) दी जावेगी।
  • उक्तानुसार योजना का संचालन शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अध्ययनरत छात्रों हेतु प्रारम्भ की जा रही है।
  • योजना का लाभ:- योजनान्तर्गत SC, ST, OBC, MBC तथा Minority के छात्र जो राजकीय महाविद्यालय की स्नातक अथवा स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययनरत छात्रों को देय होगा।
  • श्रेणीवार छात्रों का विभाजन:- योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति के 1500, अनुसूचित जनजाति के 1500, अन्य पिछड़ा वर्ग के 750, अति पिछड़ा वर्ग के 750, आर्थित पिछड़ा वर्ग के 500 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 500, कुल 5500 विद्यार्थियों को लाभ दिया जाएगा।
  • योजना में छात्रों के ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत किए जाने की व्यवस्था लागू की गई है। सामान्य दिशा-निर्देश के विस्तृत विवरण के लिए यहां क्लिक करें।
  • आवेदन प्रक्रिया:- योजनान्तर्गत इच्छुक छात्र आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।
  • योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करने का कार्यालय:- छात्र वर्तमान में जिस राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत है, उस महाविद्यालय के द्वारा ऑनलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों की गहन जांच कर आवेदन पत्र स्वीकृतकर्ता अधिकारी (विभागीय जिलाधिकारी) को भिजवाया जाएगा। स्वीकृतकर्ता अधिकारियों द्वारा शिक्षण संस्थाओं से प्राप्त परिपूर्ण आवेदन पत्रों की ऑनलाईन स्वीकृति कर निर्धारित राशि का भुगतान छात्र के खाते में डीबीटी की जाएगी।
  • भुगतान प्रक्रिया:- अभ्यर्थी को मासिक प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा।

आवेदन की तिथि:

  • ऑनलाइन आवेदन दिनांक 31.08.2023 तक किए जा सकते हैं।
For more detail click here.

To follow our blog click here

For similar vacancies click here

Our other websites

Comments

Popular posts from this blog

Research Entrance Test 2024, Bhupal Nobles' University

College Lecturer Vacancy in Udaipur

राजकीय महाविद्यालय मावली, उदयपुर | राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर

International workshop on atmospheric science

Direct recruitment to the posts of Scientist/Engineer in ISRO

राजकीय महाविद्यालय वल्लभनगर उदयपुर, विज्ञप्ति

Recruitment of PRT, PGT and TGT

Vacancy in a residential school

Sainik School Chittorgarh, Rajasthan

Rana Pratap Group of Institutions, Bhinder, Udaipur