राजकीय कन्या महाविद्यालय सलूम्बर
कार्यालय प्राचार्य, राजकीय कन्या महाविद्यालय सलूम्बर विज्ञप्ति आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा एवं वित्त विभाग की अनुपालना में राज्य सरकार द्वारा घोषित विद्या संबल योजना के अन्तर्गत 24 सप्ताह अथवा 28 फरवरी 2024 जो भी पहले हो अधिकतम 14 साप्ताहिक घण्टे अनुसार ₹800.00 प्रति कालांश मानदेय के आधार पर गेस्ट फैकल्टी पूर्णतया अस्थाई के रूप में निम्नांकित विषयों में अध्यापन कराने हेतु दिनांक 2 सितम्बर 2023 तक आवेदन आमंत्रित हैं। क्रम संख्या विषय रिक्त पद संख्या 1 हिन्दी साहित्य 01 2 अंग्रेजी साहित्य 01 3 इतिहास 01 4 राजनीति विज्ञान 01 5 भूगोल 01 6 गृह विज्ञान 01 7 समाज शास्त्र 01 आवेदन की तिथि: आवेदन की अंतिम तिथि 2 सितम्बर 2023 है। For follow click here . आवेदन हेतु न्यूनतम योग्यता, दिशा निर्देश, शर्तें एवं शपथ पत्र आदि के...